जान मारने की धमकी देने का आरोप
थाने में की गयी है लिखित शिकायतगिद्दी(हजारीबाग). होसिर गांव के दौलत महतो ने गांव के ही दो लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उसने अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में दौलत महतो ने गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है. दौलत महतो का […]
थाने में की गयी है लिखित शिकायतगिद्दी(हजारीबाग). होसिर गांव के दौलत महतो ने गांव के ही दो लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उसने अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में दौलत महतो ने गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है. दौलत महतो का कहना है कि मंगलवार शाम पांच बजे गिद्दी सी में होसिर गांव के आजाद अंसारी ने गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर बुधवार को सुबह सात बजे सुलह कराने के लिए होसिर गांव में बैठक आयोजित की गयी. गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.