लकड़ी के खंभे के सहारे 11 हजार वोल्ट का तार
कभी भी हो सकती है बड़ी घटना फोटो फाइल : 1 चितरपुर एफ लकड़ी के खंभे के सहारे है बिजली का तारसोनडीमरा.गोला प्रखंड क्षेत्र के बरलंगा गांव में जर्जर लकड़ी के खंभे के सहारे 11 हजार हाई वोल्ट का तार झूल रहा है. इससे यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. बताया जाता है […]
कभी भी हो सकती है बड़ी घटना फोटो फाइल : 1 चितरपुर एफ लकड़ी के खंभे के सहारे है बिजली का तारसोनडीमरा.गोला प्रखंड क्षेत्र के बरलंगा गांव में जर्जर लकड़ी के खंभे के सहारे 11 हजार हाई वोल्ट का तार झूल रहा है. इससे यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. बताया जाता है कि इस पथ से प्रतिदिन कई गांवों के लोग व स्कूली बच्चों का आवागमन होता है. मामूली आंधी व पानी में यहां तार गिरते रहता है. ग्रामीणों ने खंभा व जर्जर तार बदलने की मांग कई बार विभाग से कर चुके हंै. लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है.