कुएं में मिला नवजात, चल रहा है इलाज
फोटो फाइल : 2 चितरपुर जी कुआं से यही नवजात शिशु मिला गोला.गोला प्रखंड क्षेत्र के केनके गांव के समीप अधूरे कूप में नवजात शिशु मिला. बताया जाता है कि कुछ महिलाएं अहले सुबह शौच के लिए गयी थी. इस बीच बच्चे की रोने की आवाज आयी. नवजात को एक कपड़े में लपेट कर रख […]
फोटो फाइल : 2 चितरपुर जी कुआं से यही नवजात शिशु मिला गोला.गोला प्रखंड क्षेत्र के केनके गांव के समीप अधूरे कूप में नवजात शिशु मिला. बताया जाता है कि कुछ महिलाएं अहले सुबह शौच के लिए गयी थी. इस बीच बच्चे की रोने की आवाज आयी. नवजात को एक कपड़े में लपेट कर रख दिया गया था. महिलाएं बच्चे को गांव ले आयी. नवजात शिशु सुधाकर प्रसाद के पास है. उन्होंने नवजात को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए भरती कराया है. उधर, बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी रही.