टंकी व शेड बनाने की मांग

उरीमारी. सयाल मंगल हाट व आठ नंबर मोड़ के पास यात्री शेड बनाने व टंकी निर्माण की मांग दि झाकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने बरका-सयाल महाप्रबंधक को पत्र लिख कर की है. कहा कि साप्ताहिक हाट में हजारों लोग क्षेत्र से जुटते हैं. यहां पानी व यात्री शेड की सुविधा नहीं है, जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:05 PM

उरीमारी. सयाल मंगल हाट व आठ नंबर मोड़ के पास यात्री शेड बनाने व टंकी निर्माण की मांग दि झाकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने बरका-सयाल महाप्रबंधक को पत्र लिख कर की है. कहा कि साप्ताहिक हाट में हजारों लोग क्षेत्र से जुटते हैं. यहां पानी व यात्री शेड की सुविधा नहीं है, जिसके कारण परेशानी होती है.