पांच को होगा सांसद का दौरा

समस्याओं की लेंगे जानकारी 2बीएचयू-15-बैठक में उपस्थित लोग.भुरकुंडा. जवाहर नगर स्थित भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष जगतार सिंह के आवास पर गुरुवार को भाजपाइयों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बताया गया कि पांच जुलाई को स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा भुरकुंडा समेत सयाल, सेंट्रल सौंदा, जयनगर आदि क्षेत्रों का दौरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 9:05 PM

समस्याओं की लेंगे जानकारी 2बीएचयू-15-बैठक में उपस्थित लोग.भुरकुंडा. जवाहर नगर स्थित भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष जगतार सिंह के आवास पर गुरुवार को भाजपाइयों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बताया गया कि पांच जुलाई को स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा भुरकुंडा समेत सयाल, सेंट्रल सौंदा, जयनगर आदि क्षेत्रों का दौरा कर यहां की समस्याओं की जानकारी लेंगे. निर्णय हुआ कि दौरे के क्रम में श्री सिन्हा का स्वागत किया जायेगा. बैठक में नारायण चंद्र भौमिक, डॉ संजय सिंह, रणवीर कुमार सिंह, जुगल नायक, जगतार सिंह, वीरेंद्र सिन्हा, हरिनारायण साहनी, प्रकाश नायक, अनूप ठाकुर, संतन सिंह, तीरथ बेदिया, ब्रजभूषण गोस्वामी, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version