लोडिंग -अनलोडिंग कार्य में भागीदारी हो
2बीएचयू-14-बैठक में उपस्थित लोग.क्रशरों से प्रदूषण व कम मजदूरी भुगतान पर जतायी चिंता.भदानीनगर. भुरकुंडा रेलवे स्टेशन यार्ड पर रेलवे रैक के लोडिंग व अनलोडिंग कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर गुरुवार को देवरिया पंचायत भवन में झारखंड विस्थापित प्रभावित मजदूर संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया रामदास बेदिया ने की. संचालन दर्शन […]
2बीएचयू-14-बैठक में उपस्थित लोग.क्रशरों से प्रदूषण व कम मजदूरी भुगतान पर जतायी चिंता.भदानीनगर. भुरकुंडा रेलवे स्टेशन यार्ड पर रेलवे रैक के लोडिंग व अनलोडिंग कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर गुरुवार को देवरिया पंचायत भवन में झारखंड विस्थापित प्रभावित मजदूर संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया रामदास बेदिया ने की. संचालन दर्शन गंझू ने किया. बैठक में रेलवे प्रबंधन सहित स्थानीय प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर आसपास के गांव के लोगों को लोडिंग -अनलोडिंग कार्य में रोजगार देने की मांग की गयी. रेलवे स्टेशन पर रैक लोडिंग अनलोडिंग कार्य करने वाले मजदूरों को प्रति टन कम से कम 50 रुपये मजदूरी भुगतान करने सहित भुरकुंडा रेलवे स्टेशन साइडिंग में शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाने, पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की गयी. बैठक में गिरधारी गोप, प्रेम कुमार साहू, जनार्दन मुंडा, राजदेव मुंडा, महेंद्र बेदिया, हरिशंकर चौधरी, बागेश करमाली, शिव शंकर भुइयां, रावेल एक्का, झलकू बेदिया, सुनील यादव, जितनी देवी, बबन पांडेय, नरेश बेदिया, बिरसा उरांव, पंकज सिंह, इंद्रदेव मुंडा, राजन तुरी, विकास सोरेन, गोविंद बड़ाइक, लक्ष्मण प्रजापति, मुकेश बेदिया, भूपेंद्र साहू, छोटेलाल सोरेन, रामविलास सिंह, संजय गंझू, कारू बेदिया, सुरेश, जेठू, सुरेंद्र, शंकर, सुजीत, अनिल, देव कुमार, मुनीलाल, अनिल, गणेश आदि उपस्थित थे. अगली बैठक सात जुलाई को रेलवे फुटबॉल मैदान, लादी में रखी गयी है. इसी दिन रामगढ़ जिला प्रशासन सहित बरकाकाना (पूर्व मध्य रेलवे) व प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जायेगा.