महिलाओं का विकास ही आजसू का लक्ष्य : अमृतलाल
120 महिला समूहों के बीच सामग्री का वितरणफोटो फाइल : 2 चितरपुर ए सामग्री वितरण करते मुख्य अतिथि चितरपुर. आजसू प्रधान कार्यालय, चितरपुर में गुरुवार को सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा ने चितरपुर उत्तरी, सेवई उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के 120 महिला […]
120 महिला समूहों के बीच सामग्री का वितरणफोटो फाइल : 2 चितरपुर ए सामग्री वितरण करते मुख्य अतिथि चितरपुर. आजसू प्रधान कार्यालय, चितरपुर में गुरुवार को सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा ने चितरपुर उत्तरी, सेवई उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के 120 महिला समूह सदस्यों के बीच पांच कुरसी, एक गैस बत्ती एवं एक दरी का वितरण किया. श्री मुंडा ने कहा कि महिलाओं का विकास ही आजसू का लक्ष्य है. महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास होगा. मौके पर दिवाकर नायक, सुराली महतो, देवंती देवी, प्रभावती देवी, मिताली देवी, सुलेखा देवी, लाली महतो, अंजु देवी, महेंद्र महतो, प्रभावती देवी, उर्मिला देवी, साना खातून, डोली देवी, करमी देवी, किरण देवी, भानु प्रकाश महतो, दुलारी देवी, तुकेश्वरी देवी आदि शामिल थे.