21 के महाधिवेशन में भाग लेने का आह्वान
ऑपरेटर संघ की बैठक संपन्नफोटो फाइल संख्या 2 कुजू बी: बैठक में उपस्थित सीसीएल के ऑपरेटर मांडू.राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ कुजू क्षेत्र की बैठक सीसीएल की पुंडी कोलियरी स्थित कॉलोनी में हुई. बैठक की अध्यक्षता जावेद हुसैन ने की. संचालन बी यादव ने किया. बैठक में सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं की कोलियरियों में व्याप्त समस्याओं […]
ऑपरेटर संघ की बैठक संपन्नफोटो फाइल संख्या 2 कुजू बी: बैठक में उपस्थित सीसीएल के ऑपरेटर मांडू.राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ कुजू क्षेत्र की बैठक सीसीएल की पुंडी कोलियरी स्थित कॉलोनी में हुई. बैठक की अध्यक्षता जावेद हुसैन ने की. संचालन बी यादव ने किया. बैठक में सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं की कोलियरियों में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की गयी. प्रबंधन को समस्याओं से संबंधित स्थानीय पीओ को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में 21 व 22 अगस्त को सीसीएल की पिपरवार परियोजना में आहूत दो दिवसीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कुजू क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आ ान किया. मौके पर रामरतन यादव, अब्दुल गनी खान, शिवचरण करमाली, मंगरू महतो, ललन यादव, युगल किशोर महतो, विजय कुमार रवि, दीपक कुमार, हाजी अबरार हुसैन, एसके राय, संजय धोबी, हुलास महतो, कैला करमाली, आरके पांडेय, करमनाथ महतो, अमरजीत सिंह, राम प्रसाद राम, लाल किशोर उरांव, नागेश्वर महतो, विनोद नायक, कौलेश्वर गोप आदि उपस्थित थे.