चहारदीवारी को लेकर देवर व भाभी की पिटाई

गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग गांव के कुम्हारबांघ टोला में पड़ोस के चार लोगों ने देवर व भाभी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इससे छोटन प्रजापति व तिलवा देवी घायल हो गये हैं. इनका इलाज गिद्दी अस्पताल में किया गया है. रामेश्वर प्रजापति ने इस संबंध में गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है और कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 10:05 PM

गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग गांव के कुम्हारबांघ टोला में पड़ोस के चार लोगों ने देवर व भाभी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इससे छोटन प्रजापति व तिलवा देवी घायल हो गये हैं. इनका इलाज गिद्दी अस्पताल में किया गया है. रामेश्वर प्रजापति ने इस संबंध में गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में घायल छोटन प्रजापति ने बताया कि अपने घर के आस-पास चहारदीवारी देने के लिए बुधवार को साफ -सफाई की थी. यह बात पड़ोस के एक परिवार को नागवार गुजरा. पड़ोसी कुलदीप प्रजापति, विजय प्रजापति, विजन, रितेश बुधवार रात नौ बजे के आस-पास शराब के नशे में धुत होकर मेरे घर पहुंचे. इसके बाद वे लोग हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. उनलोगों की पिटाई से हमें तथा भाभी तिलवा देवी का सिर फट गया है. हालांकि बडे़ भाई रामेश्वर प्रजापति को भी उनलोगों ने पीटा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version