गुरु गोष्ठी में दी गयी कई जानकारी

गिद्दी (हजारीबाग). प्रखंड के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी गुरुवार को बीआरसी भवन डाड़ी में हुई. बीआरपी अरुण कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालय एक जुलाई से सोमवार से शुक्रवार तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक तथा शनिवार को सुबह आठ बजे से 11 बजे तक चलेंगे. स्कूल समाप्ति के पूर्व बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 10:05 PM

गिद्दी (हजारीबाग). प्रखंड के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी गुरुवार को बीआरसी भवन डाड़ी में हुई. बीआरपी अरुण कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालय एक जुलाई से सोमवार से शुक्रवार तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक तथा शनिवार को सुबह आठ बजे से 11 बजे तक चलेंगे. स्कूल समाप्ति के पूर्व बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जायेगा. गोष्ठी में शिक्षकों को सामाजिक अंकेक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया. यह भी बताया गया कि सरकारी शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाये जाते थे, अब नहीं लगाये जायेंगे. इसका आदेश पत्र भेजा गया है. साथ ही स्कूल से दूर रहनेवाले बच्चों को जोड़ने तथा बच्चों के ठहराव पर जोर देने को कहा गया. जिन विद्यालयों में शौचालय नहीं है, वहां शौचालय निर्माण कराने पर बल दिया गया. मौके पर सीआरपी सुमित कुमार, चुकेंद्र्र कुमार, लालधन महतो, सुधीर प्रसाद, मनोज कुमार, शिक्षक कजरा मुंडा, ईश्वर रजक, मनोहर प्रसाद, लक्षु पाहन, विनय प्रसाद, निरूपमा कुमारी, शमीमुल हक, मनोज कुमार रवि, प्रदीप कुमार, कौलेश्वर महतो, हरीचंद्र महतो, संध्या, संजू, प्रीति सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.