चार को लगेगा मेनिनजाइटिस का टीका

रामगढ़. जिला हज कमेटी की ओर से बयान जारी कर जानकारी दी गयी है कि हज पर जाने वाले यात्रियों को चार जुलाई को मेनिनजाइटिस का टीका दिया जायेगा. टीका मदरसा महरे हसनात गोलपार, रामगढ़ में दिया जायेगा. हज कमेटी की ओर से कहा गया है कि इंजेक्शन लेने से रोजा नहीं टूटता है. हज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 10:05 PM

रामगढ़. जिला हज कमेटी की ओर से बयान जारी कर जानकारी दी गयी है कि हज पर जाने वाले यात्रियों को चार जुलाई को मेनिनजाइटिस का टीका दिया जायेगा. टीका मदरसा महरे हसनात गोलपार, रामगढ़ में दिया जायेगा. हज कमेटी की ओर से कहा गया है कि इंजेक्शन लेने से रोजा नहीं टूटता है. हज कमेटी की ओर से यात्रियों से गुजारिश की गयी है कि समय पर पहुंच कर टीका लगवा लें.