सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मियों को विदाई
फोटो 2गिद्दी5-सेवा पत्र व घड़ी प्रदान करते पीओ गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी परियोजना कार्यालय में गुरुवार को सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी अब्दुल रज्जाक व जयनारायण सिंह को विदाई दी गयी. इस मौके पर गिद्दी पीओ आरके सिन्हा ने कहा कि कंपनी में कार्य करने वाले हर लोगों को एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है. कोलियरी मैनेजर एसके सिंह […]
फोटो 2गिद्दी5-सेवा पत्र व घड़ी प्रदान करते पीओ गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी परियोजना कार्यालय में गुरुवार को सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी अब्दुल रज्जाक व जयनारायण सिंह को विदाई दी गयी. इस मौके पर गिद्दी पीओ आरके सिन्हा ने कहा कि कंपनी में कार्य करने वाले हर लोगों को एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है. कोलियरी मैनेजर एसके सिंह ने भी अपनी बातें रखी. इसके बाद गिद्दी पीओ श्री सिन्हा ने सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा पत्र दिया. इस अवसर पर विजय पासवान, विनोद तिवारी, मणिभूषण प्रसाद, तुषार कुमार, सुनीता देवी, कालिंदी देवी आदि उपस्थित थे.