चहारदीवारी कराने की मांग

भदानीनगर. महुडर टोला के ग्रामीणों ने सरना स्थल की चहारदीवारी कराने की मांग जिप उपाध्यक्ष मनोज राम से की है. ग्रामीणों ने कहा कि चहारदीवारी के अभाव में उक्त धार्मिक स्थल पर मवेशी विचरण करते रहते हैं. मांग करनेवालों में संजय बेदिया, टीरा मुंडा, तिलेश्वर बेदिया, पच्चू बेदिया, महेश मुंडा, प्रेम मुंडा, अटल देव मुंडा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:04 PM

भदानीनगर. महुडर टोला के ग्रामीणों ने सरना स्थल की चहारदीवारी कराने की मांग जिप उपाध्यक्ष मनोज राम से की है. ग्रामीणों ने कहा कि चहारदीवारी के अभाव में उक्त धार्मिक स्थल पर मवेशी विचरण करते रहते हैं. मांग करनेवालों में संजय बेदिया, टीरा मुंडा, तिलेश्वर बेदिया, पच्चू बेदिया, महेश मुंडा, प्रेम मुंडा, अटल देव मुंडा, बालेश्वर करमाली आदि शामिल हैं.