खाद्य सुरक्षा को लेकर बीडीओ ने की बैठक

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड सभागार में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा के अधूरे लक्ष्य को लेकर पंचायत सेवक, मुखिया व डीलर की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ पवन कुमार महतो, एमओ उदय शंकर व शिवरतन प्रसाद मौजूद थे. मौके पर बीडीओ पवन कुमार महतो ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर खाद्य सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:05 PM

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड सभागार में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा के अधूरे लक्ष्य को लेकर पंचायत सेवक, मुखिया व डीलर की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ पवन कुमार महतो, एमओ उदय शंकर व शिवरतन प्रसाद मौजूद थे. मौके पर बीडीओ पवन कुमार महतो ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर खाद्य सुरक्षा की सूची में छूट गये लोगों का नाम शामिल कर प्रखंड मुख्यालय में जमा करना है.

उन्होंने कहा कि सूची पंचायत सेवक द्वारा प्रखंड में जमा किया जायेगा. एमओ उदय शंकर ने बताया कि सरकारी मानक के अनुसार पेंशनर, दस एकड़ से ज्यादा जमीन के मालिक, दो केवीए से ज्यादा बिजली का लोड, चार चक्का वाहन, फ्रीज अथवा वाशिंग मशीन, सेल टैक्स व इनकम टैक्स देनेवालों को इस लाभ से नहीं जोड़ना है.

मौके पर सभी डीलरों व पंचायत सेवकों को प्रपत्र दिये गये. बैठक में मुखिया दिवाकर सिंह, कलावती देवी, अर्चना महतो, उषा किरण चौहान, भोलानंद महतो, दिनेश मुंडा, बुल्लू देवी, खिरोधर बेदिया, तिला देवी, पंचायत सेवक ब्रह्मानंद पाठक, ईश्वर देहरी, संजीव करमाली, अशोक कुमार महतो, दुखहरण महतो, सिकंदर अंसारी, महेश प्रजापति, कैलाश महतो, महेश्वर महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version