एसटी-एससी -ओबीसी के अध्यक्ष बने राजेंद्र

3बीएचयू-3-बैठक में जुटे लोग.जीएम यूनिट कमेटी का गठन.उरीमारी. एसटी- एससी -ओबीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल (जीएम यूनिट बरका-सयाल) की कमेटी का गठन शुक्रवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहन मांझी की अध्यक्षता में किया गया. कमेटी में अध्यक्ष राजेंद्र साव, कार्यकारी अध्यक्ष जेके लाल, उपाध्यक्ष बसंत प्रसाद, दीपक नायक, प्रमोद शर्मा, रामजन्म राम, राजकुमार, सचिव निरंजन रजक, सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:05 PM

3बीएचयू-3-बैठक में जुटे लोग.जीएम यूनिट कमेटी का गठन.उरीमारी. एसटी- एससी -ओबीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल (जीएम यूनिट बरका-सयाल) की कमेटी का गठन शुक्रवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहन मांझी की अध्यक्षता में किया गया. कमेटी में अध्यक्ष राजेंद्र साव, कार्यकारी अध्यक्ष जेके लाल, उपाध्यक्ष बसंत प्रसाद, दीपक नायक, प्रमोद शर्मा, रामजन्म राम, राजकुमार, सचिव निरंजन रजक, सह सचिव सुरेंद्र बेदिया, सुगन कुमारी, प्रमीला कुमारी, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, सह कोषाध्यक्ष सुनीता कुमारी, लक्ष्मण कुजूर, कार्यकारिणी में उपेंद्र कुमार यादव, दिनेश सिंह, लक्ष्मण राम, लक्खी राम बेदिया, दुर्गा राम, शिवनंदन दास, सुरेश नायक, बोलसन कुजूर, पीएल हेंब्रम, लक्ष्मण कुजूर, रामपति गोप आदि चुने गये. मौके पर काउंसिल के सीसीएल अध्यक्ष बृजकिशोर पासवान ने कहा कि काउंसिल एसटी -एससी ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों के लिए सक्रिय है. मौके पर मोहिबुल्ला वारसी, निरंजन, एचके कुल्लू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version