लक्ष्य लेकर चलने पर मिलेगी सफलता
बैंकिंग क्विज में सफल रहे निधि व अनुंजय3बीएचयू-5-पुरस्कृत करते जयंत तुरी. भुरकुंडा. पटेल नगर स्थित एजुकेशन प्वाइंट सेंटर में शुक्रवार को बैंकिंग से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एनएसयूआइ छात्र संघ के जिला अध्यक्ष जयंत तुरी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में प्रथम निधि दुबे, द्वितीय अनुंजय कुमार व तृतीय […]
बैंकिंग क्विज में सफल रहे निधि व अनुंजय3बीएचयू-5-पुरस्कृत करते जयंत तुरी. भुरकुंडा. पटेल नगर स्थित एजुकेशन प्वाइंट सेंटर में शुक्रवार को बैंकिंग से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एनएसयूआइ छात्र संघ के जिला अध्यक्ष जयंत तुरी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में प्रथम निधि दुबे, द्वितीय अनुंजय कुमार व तृतीय नेहा रहमानी रहे. मौके पर जयंत तुरी ने कहा कि प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में नयी ऊर्जा का संचार होता है. अगर विद्यार्थी शुरू से ही अपने लक्ष्य को लेकर चले, तो सफलता अवश्य मिलती है. मौके पर बिट्टू कुमार, विक्रम कुमार, ममता कुमारी, अर्चना कुमारी, नेहा सिंह, रंजीता कुमारी, पूनम कुमारी, राजू भास्कर, चंदन कुमार, रोहित कुमार, प्रीति सिंह, सुगंधी कुमारी, नीतू कुमारी आदि उपस्थित थे. संस्था के निदेशक अभय कुमार दुबे ने कहा कि प्रत्येक महीने में संस्था में क्विज का आयोजन कराया जाता है.
