नौकरी व मुआवजा को लेकर रोड जाम
आश्वासन के बाद जाम हटाया गया फोटो 3 घाटो – 2 सड़क जाम करते ग्रामीण घाटोटांड़.सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में गयी जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर दुरु कसमार के ग्रामीणों ने शुक्रवार को परेज केदला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके कारण कोयला परिवहन का कार्य ठप […]
आश्वासन के बाद जाम हटाया गया फोटो 3 घाटो – 2 सड़क जाम करते ग्रामीण घाटोटांड़.सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में गयी जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर दुरु कसमार के ग्रामीणों ने शुक्रवार को परेज केदला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके कारण कोयला परिवहन का कार्य ठप रहा. प्रबंधन के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. जाम कर रहे जीवलाल गंझू , कमलेश गंझू, जीतन गंझू व महावीर गंझू ने बताया कि दस एकड़ जमीन परेज परियोजना व सड़क में गयी है. इसका अभी तक नौकरी व मुआवजा नहीं मिला है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रबंधन इस पर पहल नहीं करेगा, तो परियोजना का संपूर्ण कार्य बंद करा दिया जायेगा. काम बंद करानेवालों में बसंत, गणेश, सुगी देवी, बिलासो देवी, प्यासो देवी, आशा देवी, बुधनी देवी, बुटन गंझू, लोकनाथ गंझू आदि शामिल थे.