सरकारी मार्ग को किया जाम, आवेदन दिया
नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी में हेहल के ग्रामीणों ने शुक्रवार को आवेदन देकर सरकारी रास्ते को खाली कराने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क की दोनों ओर हेहल गांव के फारूख अंसारी व छोटन सिंह ने अपनी खास जमीन बता कर 20 दिनों पूर्व ईंट रख कर मार्ग को […]
नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी में हेहल के ग्रामीणों ने शुक्रवार को आवेदन देकर सरकारी रास्ते को खाली कराने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क की दोनों ओर हेहल गांव के फारूख अंसारी व छोटन सिंह ने अपनी खास जमीन बता कर 20 दिनों पूर्व ईंट रख कर मार्ग को रोक दिया है. इससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बताया कि दो वर्ष पूर्व भी इसी तरह सड़क को अवरूद्ध कर दिया गया था. जिसे बाद में सहमति के बाद हटाया गया था. अब फिर से मार्ग को अवरूद्ध कर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है. आवेदन में संजय प्रजापति, विनोद मुंडा, प्रदीप मुंडा, राजेंद्र मुंडा, शिवचरण मुंडा, संतोष मुंडा, अनवर हुसैन, राजू राय, मुकेश शर्मा, अमित मुंडा, उमेश प्रजापति, जगेश्वर, सुशील, राजेश, लखन, प्रकाश, विकास समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.