राज मिस्त्री स्वागत सम्मेलन का आयोजन

फोटो 3गिद्दी6-उपस्थित लिमिटेड के अधिकारी व अन्य गिद्दी(हजारीबाग). पछाड़ी बस्ती स्थित हाजी मुख्तार आलम की दुकान के प्रांगण में शुक्रवार को राज मिस्त्री स्वागत सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में सलूजा स्टील एंड पावर लिमिटेड के अधिकारी रंजीत सिन्हा ने सलूजा छड़ के बारे में कहा कि यह जंग व भूकंप विरोधी है. इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 9:05 PM

फोटो 3गिद्दी6-उपस्थित लिमिटेड के अधिकारी व अन्य गिद्दी(हजारीबाग). पछाड़ी बस्ती स्थित हाजी मुख्तार आलम की दुकान के प्रांगण में शुक्रवार को राज मिस्त्री स्वागत सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में सलूजा स्टील एंड पावर लिमिटेड के अधिकारी रंजीत सिन्हा ने सलूजा छड़ के बारे में कहा कि यह जंग व भूकंप विरोधी है. इसका इस्तेमाल करने से मकान को मजबूती मिलती है. सलूजा स्टील एंड पावर लिमिटेड के अधिकारियों ने इस इलाके के 30 राज मिस्त्री को उपहार दिया. जिन्हें उपहार मिला है, उनमें मो मुस्ताक, मो जमालुद्दीन, वंशी बेदिया, हितलाल करमाली, चरका बेदिया, सोमर आदि शामिल हंै. मौके पर लिमिटेड के अधिकारी उपेंद्र सिन्हा, हाजी मुख्तार आलम, मो इजहार, दशरथ बेदिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version