आंदोलन करने का निर्णय लिया
घाटोटांड़. केदला तीन नंबर स्थित दुर्गा मंडप में शुक्रवार के दिन पंसस जगदीस रजवार की अध्यक्षता में चुटूआ नदी में बह रही स्लरी को लेकर ग्रामीण व जनप्रतिनिधि की बैठक हुई . बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि केदला बसंतपुर वाशरी के प्रबंधन की लापरवाही के कारण चुटूआ नदी का पानी गंदा व जहरीला हो […]
घाटोटांड़. केदला तीन नंबर स्थित दुर्गा मंडप में शुक्रवार के दिन पंसस जगदीस रजवार की अध्यक्षता में चुटूआ नदी में बह रही स्लरी को लेकर ग्रामीण व जनप्रतिनिधि की बैठक हुई . बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि केदला बसंतपुर वाशरी के प्रबंधन की लापरवाही के कारण चुटूआ नदी का पानी गंदा व जहरीला हो गया है. बैठक में इसके खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया विनोद रजवार, पंसस जगदीस रजवार, मुखिया तेज नारायण महतो, पंसस कंचन महतो, अर्जुन महतो, मुकेश महतो, मनोज रजवार, उमेश रजवार, भरत रजवार, दिनेश रजवार, शंभु रजवार, संजय रजवार, बसंत रजवार, विपिन शर्मा, परमेश्वर महतो, मंटू रजवार आदि शामिल थे.