धवैया में अवैध मुहानों की हुई डोजरिंग
चितरपुर जी…अवैध मुहानों की डोजरिंग कराते डीएसपी.रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट के ब्लॉक टू धवैया क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग की गयी. बताया जाता है कि दामोदर नदी के किनारे-किनारे कई जगह अवैध खनन कर कोयले की निकासी की जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर बोकारो जिला पुलिस द्वारा खदानों की डोजरिंग […]
चितरपुर जी…अवैध मुहानों की डोजरिंग कराते डीएसपी.रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट के ब्लॉक टू धवैया क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग की गयी. बताया जाता है कि दामोदर नदी के किनारे-किनारे कई जगह अवैध खनन कर कोयले की निकासी की जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर बोकारो जिला पुलिस द्वारा खदानों की डोजरिंग करायी गयी. इस अभियान में तेनुघाट डीएसपी नीरज कुमार, गोमिया इंस्पेक्टर रामता सिंह, महुआटांड़ थाना प्रभारी रामजी राय, मजिस्ट्रेट बी टुडू के अलावे ब्लॉक टू प्रभारी सुबोध कुमार शामिल थे.