गोला बीडीओ को जनता से कोई सरोकार नहीं : भुनेश्वर
चितरपुर ई…संबोधित करते भुनेश्वर मेहतागोला. प्रखंड कार्यालय में भाकपा ने धरना-प्रदर्शन किया. मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा को जनता से कोई सरोकार नहीं है. वे भोले-भाले लोगों पर झूठा मुकदमा कर डराने का काम करते हैं. मेहता ने कहा कि गोला प्रखंड में मनरेगा […]
चितरपुर ई…संबोधित करते भुनेश्वर मेहतागोला. प्रखंड कार्यालय में भाकपा ने धरना-प्रदर्शन किया. मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा को जनता से कोई सरोकार नहीं है. वे भोले-भाले लोगों पर झूठा मुकदमा कर डराने का काम करते हैं. मेहता ने कहा कि गोला प्रखंड में मनरेगा कार्यों में लूट मची है. लाखों रुपये की हेराफेरी की जा रही है. दो फीट कुआं की खुदाई कर सप्लायर को लाखों रुपये भेजा जा रहा है. मजदूरों को दो जून की रोटी भी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि भाकपा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोरचा खोलेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष महंेद्र पाठक, पंचानंद महतो, घनेनाथ चौधरी, दुखन महतो, अजीत उपाध्याय, विनोद नायक, जहलू महतो, ललकू महतो, मंगल सिंह ओहदार सहित कई लोग मौजूद थे.कार्यकर्ताओं ने किया हंगामाधरना-प्रदर्शन के बाद भाकपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन लेने के लिए बीडीओ को आमंत्रित किया. लेकिन बीडीओ किष्टो कुमार ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया. जिससे कार्यकर्ता भड़क गये और बीडीओ के खिलाफ नारे लगाने लगे. बाद में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन नहीं देने व 14 जुलाई को जिला मुख्यालय रामगढ में बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.