महिलाएं समाज की रीढ़ : अमृत

आजसू ने 100 महिला समूहों के बीच सामग्री किया वितरणफोटो फाइल : 2 चितरपुर एसामग्री वितरण करते मुख्य अतिथि चितरपुर. आजसू प्रधान कार्यालय चितरपुर में शनिवार को सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा थे. इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा लारीकला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 7:04 PM

आजसू ने 100 महिला समूहों के बीच सामग्री किया वितरणफोटो फाइल : 2 चितरपुर एसामग्री वितरण करते मुख्य अतिथि चितरपुर. आजसू प्रधान कार्यालय चितरपुर में शनिवार को सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा थे. इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा लारीकला पंचायत के 100 महिला समूह सदस्यों के बीच पांच कुर्सी, एक गैस बत्ती एवं एक दरी का वितरण किया गया. श्री मुंडा ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ होती हंै. समाज में इनके सहभागिता के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. जिसे देखते आजसू महिलाओं को उत्थान के लिए कई कार्य किये जा रहे है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक, सुराली महतो, देवंती देवी, प्रभावती देवी, मिताली देवी, सुलेखा देवी, लाली महतो, अनिता देवी, अंजु देवी, महेंद्र महतो, कलीमुनी देवी, शकीना खातून, अनवरी खातून, फुलेश्वरी खातून, संगीता देवी, ललिता देवी, लीलावती देवी, अनिता देवी, देवंती देवी, लाली देवी, कंचन देवी, मीणा देवी सहित कई शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version