रामगढ़. शहर के जैन मंदिर कॉलोनी के एक आवास से दो महिला को बातों में उलझाकर दो से ढाई लाख के गहना की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. दोना महिलाएं कपड़ा व्यवसायी जैन परिवार की हैं. घटना शनिवार की दोपहर की है. घटना के संबंध में भुक्तभोगी महिला ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग ग्यारह बजे सूट-बूट व टाई लगाकर दो युवक उसके आवास के किचन के समीप आये. दोनों के पास लैपटॉप का बैग टंगा था. उनलोगों ने खिड़की से ही बर्तन साफ करने का उजाला पाउडर दिया. जैन महिला के द्वारा बर्तन व गहना की सफाई से इंकार करने के बावजूद बातों में उलझाया. बातों ही बातों में जूता खोल कर वे लोग किचन तक पहुंच गये. और सोने का दो चैन व एक चुड़ी को एक बर्तन में हल्दी के साथ मिलाकर डाल दिया. इसके बाद कहा कि दस मिनट तक गर्म करें इसके बाद खोलने से गहना पूरी तरह साफ हो जायेगा. बर्तन में डालने के क्रम में ही ठगों के द्वारा गहना को गायब कर लिया गया. दो मिनट तक गर्म करने के बाद जब बर्तन से पानी को बाहर निकाला गया तो बर्तन के अंदर कोई गहना-जेवर नहीं था. इसके बाद तत्काल जैन कॉलोनी के बाहर दोनों को ढूंढा गया, लेकिन तब तक दोनों ठग वहां से निकल चुके थे. इससे पूर्व एक जैन परिवार के यहां कुकर की सफाई की थी. लेकिन वहां इनको गहना हाथ नहीं लगा. भुक्तभोगी महिला ने बताया कि ठगों ने बातों के सम्मोहन कर ठगी की है. बहरहाल यह बात जैन मुहल्ला में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि इससे पूर्व भी गहना व बर्तन चमकाने के बहाने तीन लाख का गहना की ठगी पारसोतिया के एक बैंक कर्मी के आवास व कोठार गांव में एक महिला से की गयी है.
लेटेस्ट वीडियो
जेवर चमकाने के बहाने दो-ढाई लाख की ठगी
रामगढ़. शहर के जैन मंदिर कॉलोनी के एक आवास से दो महिला को बातों में उलझाकर दो से ढाई लाख के गहना की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. दोना महिलाएं कपड़ा व्यवसायी जैन परिवार की हैं. घटना शनिवार की दोपहर की है. घटना के संबंध में भुक्तभोगी महिला ने बताया कि शनिवार की […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
