फो…डाक घर में स्थानीय अभ्यर्थी की नियुक्ति हो
4बीएचयू-8-विरोध करते ग्रामीण.बाहरी अभ्यर्थी की नियुक्ति का ग्रामीणों ने किया विरोध.भदानीनगर. स्थानीयता को दरकिनार कर पाली गांव स्थित ग्रामीण डाक घर में बहाली किये जाने पर शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. उक्त डाक घर के समक्ष प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि रामगढ़ डाक घर द्वारा स्थानीय व मेरिट […]
4बीएचयू-8-विरोध करते ग्रामीण.बाहरी अभ्यर्थी की नियुक्ति का ग्रामीणों ने किया विरोध.भदानीनगर. स्थानीयता को दरकिनार कर पाली गांव स्थित ग्रामीण डाक घर में बहाली किये जाने पर शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. उक्त डाक घर के समक्ष प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि रामगढ़ डाक घर द्वारा स्थानीय व मेरिट लिस्ट की अनदेखी कर पाली ग्रामीण डाक घर में नियुक्ति की गयी है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त डाक घर कभी भी समय पर नहीं खुलता है. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि नियुक्ति की बाबत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डाक घर अधीक्षक हजारीबाग, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल रांची को पत्र प्रेषित कर सूचना दी गयी है. पत्र में नियुक्ति को रद्द करते हुए स्थानीय अभ्यर्थी की नियुक्ति करने की मांग की गयी है. ऐसा नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की बात कही. विरोध करनेवालों में सुमेश्वर बेदिया, मनोहर बेदिया, भवानी बेदिया, लोकनाथ बेदिया, शनिचरण बेदिया, विशेश्वर बेदिया, सुरेश बेदिया, रमेश बेदिया, किशुन बेदिया, अरविंद बेदिया, मुकेश बेदिया, रोहित बेदिया, राजेंद्र बेदिया, विनोद बेदिया, जीवन बेदिया, गोविंद बेदिया आदि शामिल थे.