आर.. जायरीनों का टीकाकरण

फोटो फाइल 4आर-एफ -टीकाकरण शिविर में टीकाकरण के उपस्थित हज पर जाने वाले लोग.रामगढ़. मदरसा मजहरे हसनात गोलपार में शनिवार को रामगढ़ जिला से हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मेनिनजाइटिस का टीका दिया गया. टीका के मौके पर सिविल सर्जन की चिकित्सकीय टीम मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 9:04 PM

फोटो फाइल 4आर-एफ -टीकाकरण शिविर में टीकाकरण के उपस्थित हज पर जाने वाले लोग.रामगढ़. मदरसा मजहरे हसनात गोलपार में शनिवार को रामगढ़ जिला से हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मेनिनजाइटिस का टीका दिया गया. टीका के मौके पर सिविल सर्जन की चिकित्सकीय टीम मौजूद थे. साथ ही डॉ सरवर आलम ने भी टीकाकरण शिविर में भाग लिया. मौके पर मौलाना कलीमुद्दीन रजवी, जिला हज कमेटी के कारी अब्दुल्ला रजवी, कारी मुश्ताक महशर, नसीम अहमद कुरैशी, ए मजीद, हाजी रइस खान, डॉ रियाज, डॉ इम्तियाज, फजलू खान, मुख्तार आलम समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version