..मिस्ड कॉल से भाजपा के सदस्य बने

लोगों के घर जाकर पार्टी से जोड़ा जायेगा जिला भाजपा की बैठक में कई बिंदुओं पर निर्णयरामगढ़. भाजपा रामगढ़ जिला कार्यालय में सदस्यता अभियान की संपुष्टि व महासंपर्क अभियान की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता ने की. बैठक में प्रदेश युवा मोरचा के अध्यक्ष रमाकांत महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 9:04 PM

लोगों के घर जाकर पार्टी से जोड़ा जायेगा जिला भाजपा की बैठक में कई बिंदुओं पर निर्णयरामगढ़. भाजपा रामगढ़ जिला कार्यालय में सदस्यता अभियान की संपुष्टि व महासंपर्क अभियान की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता ने की. बैठक में प्रदेश युवा मोरचा के अध्यक्ष रमाकांत महतो विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि टॉल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल कर सदस्य बने लोगों के घर-घर जाकर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उन्हें पार्टी से जोड़ेंगे. इसके लिए मंडलों में बैठक की तिथि व रूपरेखा तय की गयी. रामगढ़ में छह जुलाई, रामगढ़ ग्रामीण में छह जुलाई, मांडू प्रखंड में पांच जुलाई, चितरपुर प्रखंड में छह जुलाई, दुलमी में 11 जुलाई तथा पतरातू प्रखंड में 10 जुलाई की तिथि तय की गयी. साथ ही बैठक में 100 लोगों को पार्टी से जोड़ने के उपरांत मंडल अध्यक्ष व सदस्यता प्रभारी के पास जमा कर सक्रिय सदस्यता की रसीद दो सौ रुपये जमा कर कटवाने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि सात जुलाई को कोलकाता में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में महासंपर्क अभियान के समीक्षात्मक बैठक में जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता व जिला महासंपर्क अभियान के प्रमुख खुशीलाल महतो भी भाग लेंगे. बैठक में डा संजयसिंह, अजय ओझा, प्रवीण मेहता, कुमार महेश सिंह, रणंजय कुमार कुंटू, सरविंद महतो, रामेश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version