रामगढ़ : भारी बारिश के बावजूद आजसू पार्टी के समर्थकों ने विशेष राज्य की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनायी. बरही से ओरमांझी तक मानव श्रृंखला का विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी ने नेतृत्व किया. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुटूपालू टोल प्लाजा तक सड़क की बायीं ओर महिला–पुरुष, युवक–युवतियों खड़ी रही.
सभी के हाथों में विशेष राज्य की मांग के समर्थन में बनाये गये बैनर, पोस्टर, पार्टी का झंडा था. बरसात से बचने के लिए लोगों ने छाता को भी साथ ले रखा था. इसके बावजूद लोगों को मानव श्रृंखला बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार लोगों को अनुशासन के साथ लाइन में खड़ा करने का काम किया जाता था.
मौसम की बेरुखी के कारण भारी संख्या में समर्थकों के रहने के बावजूद मानव श्रृंखला लगातार नहीं बन सकी. चुटूपालू घाटी में घनघोर बादल के बीच ग्रामीण सड़क किनारे डटे रहे.
सुदेश व चंद्रप्रकाश टोल प्लाजा पहुंचे
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो व स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी कार्यक्रम को नेतृत्व करते हुए टोल प्लाजा चुटूपालू पहुंचे. कार्यकर्ताओं को हौसला बढ़ाने के लिए तेज बारिश के बावजूद उनके बीच खड़ा होकर आंदोलन में भागीदारी निभायी. इसके बाद केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो रांची की ओर निकल गये, तो विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़ की ओर निकले. घाटी से लेकर टायर मोड़ तक सड़क किनारे खड़े समर्थकों की इस जीवटता से खड़ा रहने के लिए आभार प्रकट किया.
इसी क्रम में समर्थकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. कार्यक्रम को देखते हुए विधायक रांची रोड की ओर निकल गये.
कुजू : मांडू से लेकर रांची रोड तक आजसू कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर घंटों तक खड़े रहे. इस दौरान लोग टोपी, पटा, जर्सी पहने हुए थे. इसमें वी वांट स्पेशल स्टेट स्टेटस लिखा हुआ था. झमाझम बारिश के बावजूद महिला पुरुष व बच्चे हजारों की संख्या में सड़क पर डटे रहे. रांची रोड से मांडू के बीच में मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, सोमर मुमरू , काशी महतो, नरेश महतो, अरविंद कुमार, सुबेदार महतो, सुखदेव महतो, लालचंद महतो, विनोद कुमार कुशवाहा, बालेश्वर महतो, संजय अग्रवाल, तापेश्वर महतो,दिलीप महतो, सुरेश ठाकुर, जगदीश आडवाणी , पीनु महतो, अवधेश सिंह, अजय सिंह, प्रकाश साव, कु लेश्वर महतो सहित आस पास के गांव के हजारों लोग शामिल हुए.
गिद्दी (हजारीबाग) : मानव श्रृंखला कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गिद्दी व रैलीगढ़ा के सैकड़ों कार्यकर्ता मांडू रवाना हुए. आजसू के नेता गुडू यादव ने कहा कि दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसके वाबजूद आजसू के कार्यकर्ता अपने–अपने घरों बाहर निकले है. रवाना होने वालों में नमीता कुमारी, संजीत पटेल, मोहन केशरी, रवि कुमार, अमरेंद्र मिश्र, संजीत राय, रंजीत यादव, राहुल चौधरी, अनूज कुमार, रवि वर्मा, अखिलेश ओझा, छोटू, संतोष आदि का नाम शामिल है.
चितरपुर/गोला/दुलमी : आजसू द्वारा आहूत मानव श्रृंखला रैली को लेकर चितरपुर, गोला, दुलमी आदि क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए. इस दौरान पूर्व मंत्री सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में चितरपुर, गोला, दुलमी प्रखंड़ क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. रजरप्पा से अखिल झारखंड श्रमिक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद वर्मा, बडकीपोना में जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, गोला से अशोक कुमार, जलेश्वर महतो, दिनेश कुमार महतो, दुलमी से ब्रहृमदेव महतो, चितरपुर से मुकेश दांगी, संतोष महतो आदि के नेतृत्व में विभिन्न वाहनों में सवार होकर कार्यकर्ता रवाना हुए.
घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो व आस पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में आजसू कार्यकर्ता व समर्थक मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल हुए. लगातार हो रही बारिश के बीच हजारों महिला पुरुष इस इलाके से गाजे बाजे के साथ मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाहनों ने निकले. इसमें मदन महतो ,विश्वनाथ महतो ,किशुन महतो ,सन्नी महतो ,विजय प्रसाद, छोटू प्रसाद, सुमेश अगरिया, मोहरा महतो ,पंकज महतो लाल चंद महतो आदि कर रहे थे.