दुर्घटना में पति – पत्नी घायल
गोला.गोला-चारु पथ के कामता के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गोला निवासी मनोज सिन्हा व उसकी पत्नी मोटरसाइकिल से रांची जा रहे थे. इस दौरान कामता के समीप एक वाहन के चकमे से अनियंत्रित होकर दोनों सड़क पर गिर गये. इसमें दोनों घायल हो गये. उनका इलाज […]
गोला.गोला-चारु पथ के कामता के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गोला निवासी मनोज सिन्हा व उसकी पत्नी मोटरसाइकिल से रांची जा रहे थे. इस दौरान कामता के समीप एक वाहन के चकमे से अनियंत्रित होकर दोनों सड़क पर गिर गये. इसमें दोनों घायल हो गये. उनका इलाज चितरंजन सेवा सदन में किया जा रहा है.