न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि

रामगढ़. झारखंड सरकार ने एक अप्रैल 2015 से न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि की है. सरकार द्वारा परिवर्तनशील महंगाई भत्ता लागू करने के कारण न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि हुई है. सरकार ने अकुशल कर्मचारियों को प्रतिदिन 187.43 रुपये व मासिक 4873.42 रुपये, अर्द्धकुशल कर्मचारियों को प्रतिदिन 209.57 तथा मासिक 5449.02रुपये, कुशल कर्मचारियों को प्रतिदिन 233.19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:04 PM

रामगढ़. झारखंड सरकार ने एक अप्रैल 2015 से न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि की है. सरकार द्वारा परिवर्तनशील महंगाई भत्ता लागू करने के कारण न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि हुई है. सरकार ने अकुशल कर्मचारियों को प्रतिदिन 187.43 रुपये व मासिक 4873.42 रुपये, अर्द्धकुशल कर्मचारियों को प्रतिदिन 209.57 तथा मासिक 5449.02रुपये, कुशल कर्मचारियों को प्रतिदिन 233.19 रुपये व 6062.99 रुपये तथा अतिकुशल कर्मचारियों के लिए प्रतिदिन 281.89 तथा मासिक 7329.31 रुपये तय किये हैं.