प्रबंधन को मांग पत्र सौंपने का निर्णय
फोटो 1 सीटू की बैठक में उपस्थित लोगउरीमारी. बिरसा परियोजना एनसीओइए सीटू की बैठक बिरसा चौक स्थित यूनियन कार्यालय में अशोक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जोनल सचिव प्रभु दयाल सिंह व क्षेत्रीय सचिव एमपी वर्मा उपस्थित थे. बैठक में शोक प्रस्ताव लाया गया. श्रमिकों की समस्याओं, रोजगार, यूनियन की मजबूती, वर्ष 2015 में […]
फोटो 1 सीटू की बैठक में उपस्थित लोगउरीमारी. बिरसा परियोजना एनसीओइए सीटू की बैठक बिरसा चौक स्थित यूनियन कार्यालय में अशोक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जोनल सचिव प्रभु दयाल सिंह व क्षेत्रीय सचिव एमपी वर्मा उपस्थित थे. बैठक में शोक प्रस्ताव लाया गया. श्रमिकों की समस्याओं, रोजगार, यूनियन की मजबूती, वर्ष 2015 में सदस्यता अभियान चलाने समेत मजदूरों के समस्याओं के समाधान के लिए प्रबंधन को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में पीडी सिंह ने कहा कि यूनियन कोयला मजदूरों के हित में अपना संघर्ष जारी रखी हुई है. केंद्र सरकार के उद्योग व मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करना जरूरी है. बैठक में गोपाल यादव, रवींद्र विश्वकर्मा, आरएन सिंह, जफर इमाम, आरपी चौहान, सत्यनारायण सिंह, सहदेव ठाकुर, गोपाल ठाकुर, योगेंद्र श्रीवास्तव, एसएन लाल आदि उपस्थित थे.