बंदर ने कई लोगों को काटा

पतरातू. पतरातू बाजार क्षेत्र के कई लोगों को दो बंदरों ने काट कर घायल कर दिया. घायलों में बिहारी साव, गयंती देवी, ए कुमारी, राजपति साव, प्रमोद साव आदि शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए प्रखंड चिकित्सालय पतरातू पहुंचाया गया. लेकिन यहां इंजेक्शन उपलब्ध नहीं रहने के कारण सभी को रामगढ़ रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:04 PM

पतरातू. पतरातू बाजार क्षेत्र के कई लोगों को दो बंदरों ने काट कर घायल कर दिया. घायलों में बिहारी साव, गयंती देवी, ए कुमारी, राजपति साव, प्रमोद साव आदि शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए प्रखंड चिकित्सालय पतरातू पहुंचाया गया. लेकिन यहां इंजेक्शन उपलब्ध नहीं रहने के कारण सभी को रामगढ़ रेफर कर दिया गया. मामले की सूचना पंसस गिरजेश ने पतरातू बीडीओ व वन विभाग को दी.