अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान
विश्वकर्मा कल्याण समिति ने की बैठक कुजू.विश्वकर्मा कल्याण समिति, कुजू क्षेत्रीय कमेटी की बैठक रविवार को डटमा मोड़ में हुई. अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गोवर्धन मिस्त्री ने की. संचालन सचिव मुखलाल राणा ने किया. बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव वीरेंद्र कुमार राणा उपस्थित थे. बैठक में विश्वकर्मा समाज को एकजुट होने व शिक्षा एवं […]
विश्वकर्मा कल्याण समिति ने की बैठक कुजू.विश्वकर्मा कल्याण समिति, कुजू क्षेत्रीय कमेटी की बैठक रविवार को डटमा मोड़ में हुई. अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गोवर्धन मिस्त्री ने की. संचालन सचिव मुखलाल राणा ने किया. बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव वीरेंद्र कुमार राणा उपस्थित थे. बैठक में विश्वकर्मा समाज को एकजुट होने व शिक्षा एवं रोजगार को प्राथमिकता के आधार पर लेने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि अपने हक व अधिकार के लिए आंदोलन कर समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं. रामगढ़ निवासी सरयू राणा की भाभी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. सर्वसम्मति से कुजू क्षेत्रीय कमेटी के सलाहकार के रूप में मुकेश शर्मा का मनोनयन किया गया. मौके पर सुधीर कुमार शर्मा, नरेश शर्मा, श्रवण मिस्त्री, नागेश्वर राणा, पप्पू, नागेंद्र शर्मा, भोला राणा, संजय शर्मा, नेपाली शर्मा, लक्ष्मण राणा, श्यामलाल राणा, सत्यनारायण शर्मा, अरविंद राणा, अशोक राणा, कैलाश राणा आदि मौजूद थे.