बाटम) कर्ज लेकर लाभुक कूप का कर रहे हंै निर्माण
गोला में मनरेगा योजना का हाल फोटो फाइल : 5 चितरपुर ए निर्माणाधीन मनरेगा कूप गोला.गोला प्रखंड के बाबलोंग गांव के मनरेगा कूप निर्माण के लाभुक रूपलाल मांझी कर्ज लेकर कूप बना रहे हंै. इसके बावजूद विभाग द्वारा लाभुक को राशि नहीं दी जा रही है. इससे कूप निर्माण कार्य बीच में ही बंद कर […]
गोला में मनरेगा योजना का हाल फोटो फाइल : 5 चितरपुर ए निर्माणाधीन मनरेगा कूप गोला.गोला प्रखंड के बाबलोंग गांव के मनरेगा कूप निर्माण के लाभुक रूपलाल मांझी कर्ज लेकर कूप बना रहे हंै. इसके बावजूद विभाग द्वारा लाभुक को राशि नहीं दी जा रही है. इससे कूप निर्माण कार्य बीच में ही बंद कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, मनरेगा के तहत रूपलाल मांझी को कूप निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. इसका निर्माण लगभग एक लाख 91 हजार रुपये की लागत से किया जाना है. इसमें अबतक लाभुक को विभाग द्वारा चार हजार 686 रुपये का भुगतान किया गया है. नियम के तहत 35 फीट खुदाई के बाद मेटेरियल की सप्लाई की जानी है. लेकिन लाभुक को मेटेरियल सप्लाई भी नहीं की गयी है. कुआं खुदाई के बाद बरसात में कूप धंसने के डर से लाभुक ने कर्ज लेकर ईंट गिराये और कूप पटाई का कार्य कुछ दूर तक किया. लाभुक ने विभाग से राशि देने की मांग की है. … और कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज उपायुक्त के द्वारा पिछले दिन करायी गयी जांच में मनरेगा योजना के कूप निर्माण में कई अनियमितता सामने आयी है. उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की बात कही है. इसमें गोला के कई अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है. बताते चले कि कूप खुदाई के पूर्व ही सप्लायरों को लाखों रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया था.