गरीबों के बीच साड़ी व धोती का वितरण
फोटो फाइल संख्या 6 कुजू ए : साड़ी वितरण करते अतिथि चैनपुर.नर सेवा नारायण सेवा है. मानव सेवा से आत्मिक खुशी मिलती है. उक्त बातें चैनपुर निवासी समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद ने सोमवार को गरीब व असहायों के बीच वस्त्र वितरण करते हुए कही. श्री प्रसाद ने अपने घर में पुत्र के जन्म होने की खुशी […]
फोटो फाइल संख्या 6 कुजू ए : साड़ी वितरण करते अतिथि चैनपुर.नर सेवा नारायण सेवा है. मानव सेवा से आत्मिक खुशी मिलती है. उक्त बातें चैनपुर निवासी समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद ने सोमवार को गरीब व असहायों के बीच वस्त्र वितरण करते हुए कही. श्री प्रसाद ने अपने घर में पुत्र के जन्म होने की खुशी में गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण किया. मौके पर उन्होंने 100 गरीबों को भोजन कराया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गरीबों की सूची तैयार की गयी थी. गरीबों के घर तक वाहन भेज कर अपने घर बुलाया गया. इसके बाद उन्हें भोजन कराया गया. मौके पर लालो साव, विरेंद्र प्रसाद, चंद्रु प्रसाद, बद्री प्रसाद, उमेश साव, छत्रधारी साव, बालमुकुंद प्रसाद, प्रभाकर जायसवाल, अरुण प्रसाद आदि उपस्थित थे.