3 लीड) सामाजिक कार्यों में भाग लें महिलाएं

इनरह्वील क्लब, रामगढ़ का पदस्थापना समारोह, मुख्य अतिथि ने कहा फोटो फाइल 6आर-समारोह का शुभारंभ करती डॉ गीता सिन्हा व अन्य. रामगढ़. इनर ील क्लब, रामगढ़ के पदस्थापना समारोह का आयोजन सोमवार को रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब में किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ गीता सिन्हा मानकी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:04 PM

इनरह्वील क्लब, रामगढ़ का पदस्थापना समारोह, मुख्य अतिथि ने कहा फोटो फाइल 6आर-समारोह का शुभारंभ करती डॉ गीता सिन्हा व अन्य. रामगढ़. इनर ील क्लब, रामगढ़ के पदस्थापना समारोह का आयोजन सोमवार को रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब में किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ गीता सिन्हा मानकी ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने सेवा के क्षेत्र में इनर ील क्लब द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की. नये सत्र की निर्वाचित अध्यक्ष जसमीत कौर सोनी, सचिव बलविंदर कौर व उनकी टीम के सदस्यों ने क्लब का पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान अध्यक्ष परमजीत कौर भुसरी ने नये अध्यक्ष को कॉलर पिन लगा कर पदभार सौंपा. नयी अध्यक्ष जसमीत कौर सोनी ने क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को सहयोग करने की बात कही. निवर्तमान अध्यक्ष परमजीत कौर भुसरी ने अपने कार्यकाल में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. समारोह में शर्मिष्ठा दत्ता, अरुणा जैन, नम्रता जैन, रंजु अरोरा, पिंकी गांधी, उर्मिला बगडि़या, ममता बगडि़या, पिंकी पोद्दार, राजेंद्र, मीना, विजया लक्ष्मी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version