अग्रसेन के पीतांबर व आदित्य को मिली सफलता
सीसीएल के लाल योजना प्रतियोगिता में हुए थे शामिल 6बीएचयू-2-प्राचार्य व शिक्षकों के साथ दोनों सफल छात्र.भुरकुंडा. सीसीएल द्वारा आयोजित सीसीएल के लाल योजना से कोयलांचल के विद्यार्थियों को फायदा मिल रहा है. इस प्रतियोगिता में श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा के दो विद्यार्थियों को 2015 में सफलता मिली है. इसमें पटेल नगर निवासी गोपाल अग्रवाल […]
सीसीएल के लाल योजना प्रतियोगिता में हुए थे शामिल 6बीएचयू-2-प्राचार्य व शिक्षकों के साथ दोनों सफल छात्र.भुरकुंडा. सीसीएल द्वारा आयोजित सीसीएल के लाल योजना से कोयलांचल के विद्यार्थियों को फायदा मिल रहा है. इस प्रतियोगिता में श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा के दो विद्यार्थियों को 2015 में सफलता मिली है. इसमें पटेल नगर निवासी गोपाल अग्रवाल के पुत्र पीतांबर अग्रवाल व न्यू बैरेक भुरकुंडा निवासी जयराम सिंह के पुत्र आदित्य राज शामिल हैं. इनकी सफलता पर स्कूल के सचिव प्रवीण राजगढि़या व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा, शिक्षक विजय पुरू, शिक्षिका रश्मि सिन्हा समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है. सफल प्रतिभागियों ने बताया कि 28 जून को डीएवी गांधीनगर, रांची में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे गये थे. पीतांबर अग्रवाल ने मैट्रिक की परीक्षा में 10 सीजीपीए व आदित्य राज ने 9.4 सीजीपीए प्राप्त किया था. अपनी सफलता पर दोनों ने कहा कि वह आगे आइआइटी की पढ़ाई करना चाहते हैं. मौके पर स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि सीसीएल द्वारा प्रत्येक वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इसमें 15 बच्चों का चयन होता है. बरका-सयाल क्षेत्र से मात्र दो विद्यार्थियों का ही चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 2012 में इसी स्कूल से रोहित कुमार व 2013 में रोहित सिंह का चयन सीसीएल के लाल योजना में हो चुका है. प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता विशेष के लिए स्कूल द्वारा विशेष कक्षाएं आयोजित की जाती है, ताकि बच्चों को तैयारी करायी जा सके.