बैठक में समस्याओं को रखेंगे
उरीमारी. सिस्टा की बैठक सयाल स्थित कार्यालय में सोमवार को वीरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसटी एससी कर्मचारियों की सुविधा, रोस्टर के अनुसार प्रमोशन, कर्मचारियों को क्वार्टर आवंटन व रिपेयरिंग समेत सिस्टा की मजबूती पर चर्चा की गयी. कहा गया कि 10 जुलाई को सीसीएल मुख्यालय में आयोजित डायरेक्टर पर्सनल के साथ […]
उरीमारी. सिस्टा की बैठक सयाल स्थित कार्यालय में सोमवार को वीरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसटी एससी कर्मचारियों की सुविधा, रोस्टर के अनुसार प्रमोशन, कर्मचारियों को क्वार्टर आवंटन व रिपेयरिंग समेत सिस्टा की मजबूती पर चर्चा की गयी. कहा गया कि 10 जुलाई को सीसीएल मुख्यालय में आयोजित डायरेक्टर पर्सनल के साथ बैठक में प्रतिनिधि अपनी समस्याओं को रखेंगे. बैठक में कार्तिक मांझी, जयराम राम, संतोष पासवान, सरजू राम, फागू राम, प्रवेश राम, महेश राम, सुदामा राम, सुरेश भुइयां, रोहन रविदास, रमेश पासवान, अक्षेवर राम आदि उपस्थित थे.