352 विद्यार्थियों के बीच पोशाक का वितरण
फोटो फाइल 6पीटीआर-बी में पोशाक का वितरण करते मुखियापतरातू.प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुखिया प्रेमनाथ महतो ने 352 छात्रों के बीच दो-दो सेट पोशाक का वितरण किया. मौके पर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष रहिमा खातून, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र शर्मा, त्रिपुरारी सिंह, संजय सिंह, […]
फोटो फाइल 6पीटीआर-बी में पोशाक का वितरण करते मुखियापतरातू.प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुखिया प्रेमनाथ महतो ने 352 छात्रों के बीच दो-दो सेट पोशाक का वितरण किया. मौके पर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष रहिमा खातून, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र शर्मा, त्रिपुरारी सिंह, संजय सिंह, फूलचंद कुमार, अध्यक्ष रवींद्र महतो, रब्बानी अंसारी, गंगाधर महतो, अमरोज खान, साबिर खान, इजरार खान, इलियास अंसारी आदि उपस्थित थे. प्रावि किरीगढ़ा में 26 व राप्रावि टोकीसूद में 96 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. मौके पर किरीगढ़ा विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया. विद्यालय परिसर समेत आसपास के क्षेत्रों में लगभग 100 पौधे लगाये गये. इस अवसर पर मुखिया प्रेमनाथ महतो, प्रबंधन समिति अध्यक्ष कल्पना देवी, प्रधानाध्यापक सुनील राम, वार्ड सदस्य सुलेखा देवी, दुर्गानंदन सिंह आदि उपस्थित थे.