च्वाइस बेस क्रेडिट सिस्टम की जानकारी

फोटो फाइल 6पीटीआर-ए में जानकारी देते प्राचार्यपतरातू.पीटीपीएस महाविद्यालय में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन कर छात्रों को च्वाइस बेस क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) की जानकारी दी गयी. प्राचार्य डॉ नवीन प्रसाद ने छात्रों को विस्तार से इस संबंध में बताया. कहा गया कि वर्ष 2015-16 से यह सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसका उद्देश्य पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:04 PM

फोटो फाइल 6पीटीआर-ए में जानकारी देते प्राचार्यपतरातू.पीटीपीएस महाविद्यालय में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन कर छात्रों को च्वाइस बेस क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) की जानकारी दी गयी. प्राचार्य डॉ नवीन प्रसाद ने छात्रों को विस्तार से इस संबंध में बताया. कहा गया कि वर्ष 2015-16 से यह सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसका उद्देश्य पूरे देश में एक एजुकेशन सिस्टम लाना है. इसके लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय में भी तैयारी के बाद अनुमोदित किया गया है. वर्ष 2015-16 से सेमेस्टर सिस्टम, क्रेडिट सिस्टम, ग्रेडिंग सिस्टम से परीक्षा होगी. स्नातक स्तर पर पंजीकृत बच्चे को ऑनलाइन कर दिया गया है. स्नातक के लिए रजिस्ट्रेशन की मान्यता तीन वर्ष तक मान्य थी, यह अब पांच वर्ष तक मान्य रहेगी. स्नातक के लिए तीन वर्षों में छह सेमेस्टर होगा. प्रत्येक सेमेस्टर में दो परीक्षा होगी. 2400 अंकों की परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि विषयवार सेमिनार, एनसीसी व एनएसएस में भाग लेनेवाले छात्रों को लाभ दिया जायेगा. मौके पर डॉ एसके श्रीवास्तव, केके शर्मा, शकील अहमद, पुष्पा महतो, नंद कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version