सीएसआर योजना की निगरानी के लिए कमेटी गठित

उपायुक्त ने गठित कमेटी के साथ की बैठकफोटो फाइल 6आर-जी-बैठक में उपायुक्त ए दोड्डे व अन्य अधिकारी.रामगढ़. समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी की बैठक उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला भर के लोक उपक्रमों व निजी उपक्रमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सीएसआर के तहत विकास योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:04 PM

उपायुक्त ने गठित कमेटी के साथ की बैठकफोटो फाइल 6आर-जी-बैठक में उपायुक्त ए दोड्डे व अन्य अधिकारी.रामगढ़. समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी की बैठक उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला भर के लोक उपक्रमों व निजी उपक्रमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सीएसआर के तहत विकास योजनाओं की जानकारी उपायुक्त को दी गयी. बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि जिले में सीएसआर योजना के तहत होने वाले कार्यों की निगरानी के लिए सरकार के निर्देश पर जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. बैठक में विभिन्न सीसीएल प्रक्षेत्रों द्वारा वार्षिक योजना तैयार कर उपायुक्त को सौंपी गयी. निजी क्षेत्र के उपक्रम टाटा ने सीएसआर के तहत 55 लाख की योजना तैयार कर उपायुक्त के समक्ष रखा. कमेटी में कई लोग शामिल हैं : उद्योग विभाग के सचिव के निर्देश पर जिला स्तरीय सीएसआर समिति का गठन किया गया है. समिति सीएसआर के तहत लोक उपक्रमों व निजी कंपनियों द्वारा किये जाने वाले सीएसआर कार्यों की निगरानी करेगी. समिति में अध्यक्ष उपायुक्त, सदस्य डीडीसी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला योजना पदाधिकारी, रामगढ़ चेंबर ऑॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष, महाप्रबंधक सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र, महाप्रबंधक टिस्को, महाप्रबंधक जेएसपीएल, महाप्रबंधक पीटीपीएस तथा महाप्रबंधक इंलैंड पावर लिमिटेड होंेगे.

Next Article

Exit mobile version