ऑलओवर चैंपियन बना अग्रसेन डीएवी, भरेचनगर
डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत क्विज का आयोजन फोटो फाइल 6आर-एफ -क्विज में भाग लेते छात्र.रामगढ़. प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के सभागार में सोमवार को डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में डीआइओ श्रीनिवास ओझा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक रंजीत प्रसाद गुप्ता, इडीएम धीरज कुमार, डीपीएम राजू झा, एडीपीएम […]
डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत क्विज का आयोजन फोटो फाइल 6आर-एफ -क्विज में भाग लेते छात्र.रामगढ़. प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के सभागार में सोमवार को डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में डीआइओ श्रीनिवास ओझा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक रंजीत प्रसाद गुप्ता, इडीएम धीरज कुमार, डीपीएम राजू झा, एडीपीएम राज कुमार व ओएम रीतेश कुमार ओझा मौजूद थे. प्रतियोगिता में अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी रामगढ़, एसएस हाई स्कूल पतरातू, रामगढ़ कॉलेज प्लस टू, गांधी स्मारक प्लस टू उवि, रामगढ़ कॉलेज डिग्री कॉलेज, जुबली कॉलेज भुरकुंडा ने छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. क्विज में प्रत्येक विद्यालय के छात्रों से 15-15 प्रश्न पूछे गये. पांच राउंड में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें ऑलओवर चैंपियन अग्रसेन डीएवी भरेचनगर रहा. द्वितीय स्थान रामगढ़ डिग्री कॉलेज व तृतीय स्थान गांधी स्मारक उवि रामगढ़ को मिला. प्रतियोगिता के अव्वल टीमों को मंगलवार को डीसी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे.