आवेदन को वापस करने की मांग

गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग माइंस के लोगों ने डाड़ी अंचल पदाधिकारी को एक पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि पिछले माह हेसालौंग गांव में वनाधिकार अधिनियम के तहत आम सभा का आयोजन किया गया था. इसमें अंचल अधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, गिद्दी थाना प्रभारी उपस्थित थे. आम सभा में हेसालौंग माइंस के 62 लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग माइंस के लोगों ने डाड़ी अंचल पदाधिकारी को एक पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि पिछले माह हेसालौंग गांव में वनाधिकार अधिनियम के तहत आम सभा का आयोजन किया गया था. इसमें अंचल अधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, गिद्दी थाना प्रभारी उपस्थित थे. आम सभा में हेसालौंग माइंस के 62 लोगों ने आवेदन जमा किया था, लेकिन जमा किये गये सभी आवेदनों को बिना कारण बताये अस्वीकार कर दिया गया. पत्र में सभी आवेदन को वापस करने की मांग की है. हेसालौंग माइंस के आदिवासी व दलित इसे लेकर उच्च स्तरीय अनुमंडल समिति से अपील करेगा.