… इफ्तार पार्टी का आयोजन
/रफोटो फाइल संख्या 7 कुजू: इफतार पार्टी में शामिल बलसगरा. हुवाग पंचायत के दर्रिया मुहल्ला में रमजान के अवसर पर नौजवान कमेटी दर्रिया द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के कई लोग शामिल हुए. इफ्तार पार्टी का शुभारंभ इमाम हाफिज फिरोज द्वारा फातिया पढ़ कर किया गया. इस मौके पर आबिद हुसैन, […]
/रफोटो फाइल संख्या 7 कुजू: इफतार पार्टी में शामिल बलसगरा. हुवाग पंचायत के दर्रिया मुहल्ला में रमजान के अवसर पर नौजवान कमेटी दर्रिया द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के कई लोग शामिल हुए. इफ्तार पार्टी का शुभारंभ इमाम हाफिज फिरोज द्वारा फातिया पढ़ कर किया गया. इस मौके पर आबिद हुसैन, बेलाल अंसारी, सदाम हुसैन, अब्दुल वाहिद, रिजवान अंसारी, इकबाल हुसैन, हामीश अंसारी, गुलाम सरवर, महताब आलम, असफाक अंसारी, इरसाद अंसारी, समीर अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.