….दीवार से टकराया ट्रक, सीट पर चालक फंसा, मुश्किल से निकाला गया
/रफोटो फाइल संख्या 7 कुजू बी: ट्रक में फंसा चालक कुजू. ओपी क्षेत्र के लोहागेट स्थित डायवर्सन की दीवार से मंगलवार की अहले सुबह एक ट्रक जा टकराया. इससे चालक ट्रक में ही फंसा रहा. सूचना पाकर पहुंची कुजू पुलिस द्वारा घंटों मशक्कत के बाद क्रेन के सहारे चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया. […]
/रफोटो फाइल संख्या 7 कुजू बी: ट्रक में फंसा चालक कुजू. ओपी क्षेत्र के लोहागेट स्थित डायवर्सन की दीवार से मंगलवार की अहले सुबह एक ट्रक जा टकराया. इससे चालक ट्रक में ही फंसा रहा. सूचना पाकर पहुंची कुजू पुलिस द्वारा घंटों मशक्कत के बाद क्रेन के सहारे चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया. बालूमाथ लातेहार निवासी सह ट्रक चालक दशरथ भोक्ता व खलासी पकरार हजारीबाग निवासी संतोष सिंह ट्रक (जेएच 02 एफ /6827) के साथ रामगढ़ से सिमरिया जा रहे थे. इसी दौरान करीब पांच बजे लोहागेट स्थित डायवर्सन की दीवार में उक्त ट्रक जा टकराया. जिससे चालक स्टीयरिंग में फंस गया. बाद में इसकी पर सूचना कुजू ओपी के सअनि अब्दुल्लाह खान घटना स्थल पहुंचे. साथ ही उनके द्वारा करीब डेढ़ घंटे के बाद क्रेन के सहारे ट्रक से बाहर निकाला गया. साथ ही चालक का इलाज कराया गया.