आर…आजसू ने बांटी सामग्री
फोटो फाइल 7आर-डी-महिला ग्रुपों को सामग्री प्रदान करते मनोज कुमार महतो.रामगढ़. कोठार स्थित आजसू पार्टी रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को मुरार्मकला, गोसा व कांकेबार गांव के 100 महिला ग्रुप के बीच कुरसी, दरी व गैस लाइट का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो, पंसस काशीनाथ मुंडा, […]
फोटो फाइल 7आर-डी-महिला ग्रुपों को सामग्री प्रदान करते मनोज कुमार महतो.रामगढ़. कोठार स्थित आजसू पार्टी रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को मुरार्मकला, गोसा व कांकेबार गांव के 100 महिला ग्रुप के बीच कुरसी, दरी व गैस लाइट का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो, पंसस काशीनाथ मुंडा, मुखिया अर्चना महतो, पंसस लाजवंती देवी, भुनेश्वर महतो मौजूद थे. मौके पर मनोज महतो ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए कुरसी, दरी व गैस का वितरण किया जा रहा है. मौके पर सभी समूहों के बीच पांच कुरसी, एक दरी व एक गैस का वितरण किया गया है. मौके पर चिंतामणी पटेल, नरेश महतो, अमजद अंसारी, संतोष निराला, महेंद्र महतो, मुकेश ठाकुर, सोहन महतो सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व महिला समूह की महिलाएं मौजूद थी.