… गरीबों का हक न छीनें : देवकीनंदन
फोटो फाइल : 7 चितरपुर डी धरना प्रदर्शन में शामिल दुलमी में ग्रामीण मजदूर सभा का धरना – प्रदर्र्शन दुलमी. दुलमी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा द्वारा धरना- प्रदर्शन किया गया. इसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष देवकीनंदन बेदिया शामिल थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड में व्याप्त लूट – खसोट […]
फोटो फाइल : 7 चितरपुर डी धरना प्रदर्शन में शामिल दुलमी में ग्रामीण मजदूर सभा का धरना – प्रदर्र्शन दुलमी. दुलमी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा द्वारा धरना- प्रदर्शन किया गया. इसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष देवकीनंदन बेदिया शामिल थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड में व्याप्त लूट – खसोट के कारण अधिकारी गरीबों का हक छीन रहे है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची में गरीबों का नाम न जोड़ कर सुखी संपन्न लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है. मनरेगा में जम कर लूट- खसोट मचायी जा रही है. इससे गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ में मजदूर सभा आंदोलन जारी रखेगी. इसके अलावा कई वक्ताओं ने भी सभा का संबोधित किया और गरीबों को वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास सहित कई सुविधा देने की मांग की. प्रदर्शन के पश्चात बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपा गया. धरना प्रदर्शन में विगेंद्र ठाकुर, लालचंद ठाकुर, दिलेश्वर महतो, दीपन महतो, चामू मुंडा, हिरालाल महतो, लखी चरण भोगता, सुबेदार महतो, महेश नायक, रितेश नायक सहित कई शामिल थे.