.चंद्रप्रकाश ने देवघर में की पूजा अर्चना
फोटो फाइल : 7 चितरपुर एपूजा – अर्चन करते मंत्री चंद्रप्रकाशरजरप्पा. पेयजल स्वच्छता मंत्री सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी संथाल परगना दौरे के क्रम में मंगलवार को बासुकीनाथ व देवघर में उन्होंने विधिवत पूजा – अर्चना की. इस दौरान उन्होंने भगवान शंकर के शिवलिंग में जला चढ़ा कर आरती दिखाया. मंत्री श्री चौधरी ने […]
फोटो फाइल : 7 चितरपुर एपूजा – अर्चन करते मंत्री चंद्रप्रकाशरजरप्पा. पेयजल स्वच्छता मंत्री सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी संथाल परगना दौरे के क्रम में मंगलवार को बासुकीनाथ व देवघर में उन्होंने विधिवत पूजा – अर्चना की. इस दौरान उन्होंने भगवान शंकर के शिवलिंग में जला चढ़ा कर आरती दिखाया. मंत्री श्री चौधरी ने राज्य में सुख, समृद्धि व शांति की कामना की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, सुधीर कुमार मंगलेश सहित कई मौजूद थे. इसकी जानकारी जिला उपाध्यक्ष श्री महतो ने दी. बताते चले कि मंत्री श्री चौधरी कई दिनों तक इस क्षेत्र में दौरा करेंगे. जहां पेयजल की समस्या से निदान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.