लीड…. परिवार नियोजन रथ रवाना
सदर अस्पताल परिसर से एसीएमओ ने किया रवाना8आर-परिवार नियोजन रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते एसीएमओ डॉ ए तिग्गा.रामगढ़. स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर 11 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. पखवाड़ा में अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ लेने के […]
सदर अस्पताल परिसर से एसीएमओ ने किया रवाना8आर-परिवार नियोजन रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते एसीएमओ डॉ ए तिग्गा.रामगढ़. स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर 11 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. पखवाड़ा में अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ लेने के उद्देश्य से बुधवार को सदर अस्पताल परिसर से परिवार नियोजन रथ को रवाना किया गया. एसीएमओ डॉ ए एक्का ने हरि झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. मौके पर डॉ एक्का ने कहा कि परिवार नियोजन के विभिन्न माध्यमों का लाभ आम जनता को मिलें, इसलिए आम लोगों के बीच गांव-गांव जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि एनएसबी के लाभुक को दो हजार व प्रेरक को तीन सौ रुपये, बंध्याकरण लाभुक को 1400 सौ, प्रेरक को 600 सौ, आइयूसीडी के लिए सहिया अथवा प्रेरक को 150 व लाभुक को 20 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिला में महिला बंध्याकरण-750, पुरुष नसबंदी-270, आइयूसीडी-2010 का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने आम लोगों से इस मेला पखवाड़ा का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की. मौके पर डीटीओ डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, डॉ सरवर आलम, मेला सर्जन डॉ राजीव राजन, डॉ सरवर आलम, डीपीएम नीरज कुमार, डीएम तारा पद कोयरी, सुरेंद्र कुमार, रामनाथ, परमानंद प्रसाद, खेमलाल महतो, नरेश राम,अशोक ठाकुर, रेणु कुमारी, रेणु चौधरी, नीलम कुमारी, प्रमीला कुमारी, सुशीला कुमारी, सुनीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, कौशर आरा, मीना सिन्हा, निर्मला कुमारी, बीटीटी दीपिका देवी, कंचन देवी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.