कामगारों ने आउटसोर्सिंग का काम ठप किया

बकाया वेतन भुगतान करने व पहचान पत्र कार्ड जारी करने की मांग 8 कुजू ए: बंद के कारण खड़ी मशीनें.कुजू. सीसीएल तोपा परियोजना अंतर्गत आउटसोर्सिंग काम कर रही एचएससीएल कंपनी के कामगारों ने कंपनी का काम ठप कर दिया है. सभी कामगार अपने काम छोड़ कर प्रबंधन के नीति के विरोध में आंदोलन पर उतारू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:04 PM

बकाया वेतन भुगतान करने व पहचान पत्र कार्ड जारी करने की मांग 8 कुजू ए: बंद के कारण खड़ी मशीनें.कुजू. सीसीएल तोपा परियोजना अंतर्गत आउटसोर्सिंग काम कर रही एचएससीएल कंपनी के कामगारों ने कंपनी का काम ठप कर दिया है. सभी कामगार अपने काम छोड़ कर प्रबंधन के नीति के विरोध में आंदोलन पर उतारू हो गये हैं. आंदोलन कर रहे कामगार बीते तीन माह के बकाया वेतन भुगतान करने व कंपनी द्वारा पहचान पत्र कार्ड जारी करने की मांग कर रहे है. कामगारों के आंदोलन से आउटसोर्सिंग कंपनी पंगु हो गयी है. वहीं परियोजना के खुली खदान का ओबी हटाने का कार्य ठप पड़ गया है. फलत: कोलियरी के लिए होने वाले कोयला उत्पादन पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. सामाचार लिखे जाने तक आउटसोर्सिंग का काम ठप पड़ा था. प्रबंधन व कंपनी की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. पीओ ने कहा: इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी एके सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंपनी को अपने कामगारों का वेतन भुगतान समय पर करना चाहिए. आउटसोर्सिंग कंपनी की लापरवाही का खामियाजा परियोजना को भुगतना पड़ रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनी को प्रतिदिन सात हजार एमटी ओबी हटाने का लक्ष्य है. जबकि कोयला उत्पादन 2200 एमटी प्रतिदिन हो रहा है. बंद का असर कोयला के उत्पादन पर भी पड़ रहा है. श्रमिक संगठनों के मांग को ठहराया जायज: आउटसोर्सिंग कार्य में लगे कामगारों के आंदोलन को विभिन्न मजदूर नेताओं ने जायज ठहराया है. नेताओं का कहना है कि कामगार काम के एवज में एक माह बाद वेतन की आस लगाये रहते है. कंपनी द्वारा बीते तीह माह से वेतन भुगतान नहीं करना सरासर गलत है.

Next Article

Exit mobile version